जीवन की अमरता का रहस्य

जीवन में अमर होने की बात एक रहस्य बना हुआ है, मनुष्य ने इतनी खोजें कर ली हैं,मगर अमर होने की खोज का रहस्य अधूरे सपनों की फायलों में बन्द है। हर कोई अमर होने की बात करता है। यह साधु महात्माओं और ज्ञानियों सभी का गहन चिंतन का विषय रहा है,कवियों की कल्पना का यह मुख्य विषय रहा है। राजा महॉराजाओं ने भी अमर होने की कल्पना की है। सभी लोग चाहे वह भिखारी हो या राजनेता अमर होने की चाह रखते हैं। और जबतक जीवित है, यह संसार है, तबतक यह चाह रखेंगे कि अमर कैसे होते हैं । विभिन्न लोगों ने इस सम्बन्ध में अपने-अपने तर्क दिये हैं ।कुछ लोगों ने इसे अनावश्यक बात कहकर इस पर कुछ कहना छोड दिया है,लेकिन जो भी बात करता है उसके लिए यह बात नईं है । एक कदम भी इस खोज में कोई आगे नहीं बढ पाया है। लेकिन प्रश्न यह उठता है कि जो लोग ऐसी बातें करते हैं कहीं वे भ्रमित तो नहीं है?अज्ञानतावश तो नहीं सोचते हैं ऐसा? इस सम्बन्ध में हम विभिन्न पहलुओं की ओर देखने का प्रयास करते हैं--- 1- ...